Friday, August 6, 2010

"राज़"

वो रात फिर आने वाली है,
जिस रात से जी घबराता है !
सूरज से तसलली थी दिल को,
वो भी तो डूबा जाता है !
यह बात मई उनसे पूछऊँगा,
क्या राज़ है मेरे सीने में ?
चुप रहने से जान निकलती है,
इज़हार से जी घबराता है !!

4 comments:

  1. Ahm ahm!!! Looks gud Rohit magar raaz hai kya ji?

    ReplyDelete
  2. Jitna Gehra Raaz hota hai utne hi lafz kam hone lagte hai

    ReplyDelete
  3. vry well said sir....

    ReplyDelete